¡Sorpréndeme!

अलग भाषा, बोली बोलने वाले लोग Sangam तट पर Har Har Gange का उद्घोष करते हैं: PM Modi

2025-03-18 87 Dailymotion

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में महाकुंभ पर अपना संबोधन दिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं। एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है। महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा, जिसमें देश के हर क्षेत्र से हर एक कोने से आए लोग एक हो गए। लोग अहम त्याग कर वयम के भाव से, मैं नही हम की भावना से प्रयागराज में जुटे। अलग-अलग राज्यों से लोग आकर पवित्र त्रिवेणी का हिस्सा बने । जब अलग-अलग भाषा, बोली बोलने वाले लोग संगम तट पर हर-हर गंगे का उद्घोष करते हैं, तो 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की झलक दिखती है, एकता की भावना बढ़ती है। महाकुंभ में हमने देखा है कि वहां छोटे बड़े का कोई भेद नहीं था। ये भारत का बहुत बड़ा सामर्थ्य है। ये दिखाता है कि एकता का तत्व हमारे भीतर रचा बसा है।
#PM modi##mahakumbh#parliament